Tuesday, February 23, 2010

रेलवे की मनमानी


भारतीय रेल जो आम जन के लिए है लेकिन ये सुविधा कम दुविधा ज्यादा बन गयी है , यदि आप अपने परिवार को साथ लेकर के यात्रा करने का मन बना रहे है तो ध्यान दीजिये इस टिकिट पर ,इस टिकिट में एक ही परिवार के सदस्यों को अलग अलग डिब्बे में स्थान उपलब्ध कराया गया है ! वो भी पुरे ९० दिन पहले के टिकिट बुकिंग पर !!

यदि ९० दिन पहले आप को अपने परिवार के साथ अलग अलग डिब्बो में यात्रा करनी पड़े तो सोचिये यदि आप तत्काल यात्रा का प्लान बना रहे हो तो आप को क्या हाल होगा

कोई भी परिवार ट्रेन में साथ यात्रा करने का प्लान बनाता है ताकि वो अपने परिवारजनों की अपने सामान की सुरक्षा कर सके , लेकिन यदि ऐसा सीट दिया जाएगा तो आप अपना ध्यान रखोगे या अपने परिवार वालो का ?

रेल मंत्री जी करपिया ऐसी धांधलियो पर रोक लगाये ताकि रेल का सफ़र आमजन के लिए सुखमय हो !!